मसूरी
शशांक तड़ियाल ने जापान के हिमेजी शहर में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग चैपियन शिप 2025 में प्रतिभाग कर रजत व तीन कास्य पदक जीत कर उत्तराखंड व देश का नाम रौशन किया। उनकी इस उपलब्धि से उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर छा गयी।
मसूरी में फायर ब्रिगेड के प्रभारी अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल के पुत्र शशांक तड़ियाल ने जापान में आयोजित एशिएन पावर लिफ्टिंग चैपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया व प्रतियोगिता के 83 किलो भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर 620 किग्रा वजन उठाकर कास्य पदक अपने नाम किया। मूल रूप से पौड़ी गढवाल के ग्राम तैडी पट्टी बनेलस्यू निवासी व नई बस्ती ब्लाक सी रेसकोर्स देहरादून के हाल निवासी शशांक तड़ियाल ने कास्य पदक जीत कर उत्तराखंड व भारत का नाम रौशन किया। वहीं इसी प्रतियोगिता के बैंच स्पर्धा में कांस्य, के साथ ही स्कॉट स्पर्धा में भी कांस्य ओर डैडलिफ्ट प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शशांक ने एक रजत ओर तीन कांस्य पदक अपने नाम किए और भारतवर्ष व उत्तराखंड का नाम रौशन किया। इससे पूर्व भी शशांक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। शशांक के पिता व मसूरी फायर स्टनेशन प्रभारी धीरज तड़ियाल ने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व का अनुभव किया व कहा कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेंहनत की व दिन रात अभ्यास किया जिसकी बदौलत उन्होंने एशियन पावर लिफ्टिंग चैपियन शिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार सहित गांव में खुशी की लहर है।

 
	 
						 
						